Islamabad: Pakistani Prime Minister Imran Khan has demanded Facebook CEO Mark Zuckerberg for a complete ban or ban on hate content about Islam. Actually, Imran has written a letter to Mark Zuckerberg to ban the content against Islam. He shared the photo of the letter on his Twitter handle.
While sharing the photo, Imran said that the way Facebook has banned any question on Holocaust, we want Facebook to ban Islamophobia. Imran says that Facebook is a medium through which people get easily influenced. And Facebook is spreading hatred about Islam among the people associated with Islamophobia, which is not fair in any way.
My letter to CEO Facebook Mark Zuckerberg to ban Islamophobia just as Facebook has banned questioning or criticising the holocaust. pic.twitter.com/mCMnz9kxcj
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 25, 2020
इस्लाम के खिलाफ भ्रम और नफरत फैलाने वाले कंटेट पर रोक लगाए फेसबुक- इमरान
साथ ही इमरान के इस पत्र में उन्होंने हॉलोकास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत खुशी है कि इससे जुड़े कंटेट पर रोक फेसबुक ने लगा दी. उन्होंने कहा कि मैं और पाकिस्तान सरकार चाहती है कि ठीक इसी तरह फेसबुक पर इस्लाम के खिलाफ भ्रम और नफरत फैलाने वाले कंटेट पर भी फेसबुक रोक लगा दें.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर इमरान ने इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
आपको बता दें, इमरान ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाम के खिलाफ खड़े होने और इस्लाम पर हमला करने का आरोप लगाया था. इमरान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह बेहद ही दुखद है कि मैक्रों ने इस्लाम के खिलाफ या इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि मैंक्रों को अगर तकलीफ होनी चाहिए तो इस्लाम से नहीं आतंकवाद से होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें.
चीन से तनातनी के बीच सोमवार से चार दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री भी करेंगे सम्मेलन को संबोधित
पीएम ओली के नेपाल के पुराने मैप के साथ दी दशहरे की बधाई, जानें फिर क्या हुआ?
.